150+ Best Motivational Quotes in Hindi, Success Motivational Suvichar in Hindi

By Deepak

Updated on:

Motivational Quotes In Hindi

यदि आप भी जीवन में हताश हो चुके है और आपको भी मोटिवेशन की जरुरत है तब आप एकदम सही पोस्ट पर आये है, जहां हमने आपके लिए Best Motivational Quotes in Hindi, की लिस्ट शेयर करी हैं, जिन्हें पढ़कर आपको काफी सुकून और मोटिवेशन मिलेगा, और आप फिर से अपने जीवन के कामों में लग पाएंगे।

ये सभी Hindi Motivational Quotes आपका काफ़ी ज्यादा मदद करने वाले है, इनमे वो ताकत हैं जो हर एक Demotivated व्यक्ति को फिर से Motivate करके उनको उनके नॉर्मल जिंदगी में वापस ला सकता हैं।

तो देरी किस बात की, अभी नीचे दिए गए Best Motivational Lines In Hindi की लिस्ट में से अपने लिए एक बढ़िया सा Quote चुनें और उसके सही अर्थ को अपने जीवन में उतारे, आप अपने आप में पहले से ज्यादा बदलाव देखेंगे। 

Student Motivational Quotes In Hindi

विद्यार्थी जीवन (Student Life) में कठिनाइयां आना स्वाभाविक हैं, लेकिन इनसे उन्हें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इनसे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, यही सबसे सही तरीका हैं।

स्टूडेंट्स के लिए Quotes काफ़ी अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि यही एक ऐसा चीज़ है जो हमे बिल्कुल फ्री में मिलता हैं और बहुत कुछ सिखाता हैं, इसलिए हमने आपके लिए काफ़ी अच्छे अच्छे Motivational Quotes In Hindi For Students, नीचे शेयर करी हैं, जो हर एक विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए।

क्योंकी ये सभी Student Motivational Quotes In Hindi, न केवल उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनकी आंतरिक ऊर्जा को भी बढ़ाते हैं, ताकि वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहें, और कभी हार ना मानें।

जिद चाहिए 🔥 कुछ हासिल करने की,
वरना उम्मीद लगाकर तो हर कोई बैठा है..!💪

समय इंसान को सफल नहीं बनाता
समय का 💪 सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है..!⏳

🌟आपका जन्म सिर्फ दिन काटने के लिए नहीं हुआ है
बल्कि आपका जन्म कुछ महान कार्य करने के लिए हुआ है..

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!🚶‍♂️

खेल ताश का हो या ♠️जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो..!👑

हिम्मत💪 मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें करके दिखाना है..!!🔥

Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है🔥

सपनों को पाने के लिए मेहनत और प्रयास
आखिरी सांस तक कीजिए..!💪

अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!😊

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है
मेरे दोस्त, बैठकर सोचते रहने से नहीं..!💼

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो
तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जाएगी..!🌄

किस्मत 💪का तो मुझे पता नहीं
लेकिन इतना पता है कि मेहनत से बहुत कुछ मिलता है…!

कुछ रास्ते आपको अकेले ही तय करना पड़ते हैं,
ना परिवार, ना मित्र, ना साथी बस आप और भगवान..!🙏

हालात जो भी हो हम रुकेंगे नहीं,
गिरकर उठ जाएंगे पर झुकेंगे नहीं..!!💪

जो मेहनत🎲 पर भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नहीं करते..!🚫

अच्छे Result लाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।🌙

वहाँ तूफान ⛵भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद पर होती हैं!🔥

आलोचनाओं 🌞से मत डरो क्योंकि
धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नहीं करते!🌊

सुंदरता⌚ सस्ती है, चरित्र महंगा है
घड़ी सस्ती है, लेकिन वक्त महंगा है⏳

पागल होना भी जरूरी है जिंदगी में
समझदार लोग कहां खुलकर हंसते हैं!😂

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

इस धरती पर मौजूद 90% से ज्यादा लोग को किसी न किसी रूप में प्रेरणा की जरूरत पड़ती हैं, क्योंकि ये एक ऐसी चीज़ हैं जो हमे हमारे जीवन में लक्ष्य के प्रति अडिग रहने में सक्षम बनाता हैं और काफ़ी सहयोग भी करता हैं।

इन्ही सब को देखते हुए अब मैं आपको कुछ बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी बताने वाला हूं, जिनको आप Motivation प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये आपको अपने लाइफ में अलग अलग चीजों को देखते हुए खुश रहना और परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा देगा, ये सारे सर्वश्रेष्ठ सुविचार हैं जिनके अर्थ बहुत ही गहरे हैं, जिसको समझने में आपको थोड़ा समय लग सकता हैं।

Reality Life Quotes In Hindi

खेल खेल खेलने में तभी मजा आता है,
जब जिंदगी दांव पर लगी हो!💥

खेलने में तभी मजा आता है,
जब जिंदगी दांव पर लगी हो!💥

बढ़ती हुई समझदारी इंसान को मौन की तरफ ले जाती है.!🤐

उम्मीद मत खोना कल का दिन आज से बेहतर होगा।🌅

अगर खुद पर यकीन है तो
अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.💫

बड़ी ठोकरें खाकर संभला हूं
इसलिए अब दिल से ज्यादा दिमाग🧠 की सुनता हूं।💔

फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा खुद का ख्याल रखेंगे!💪

उस एक जीत 🏆को पाने के लिए,
हजारों बार हारने को तैयार हूं मैं।🔥

प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

जिद है तो जिद ही सही
आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं..!!🛡️

वो क्या सफल होगा जो निर्भर हो गैरों पर
मंजिल तो उनको मिलती है जो चलता हो अपने पैरों पर.🚶‍♂️

मैदान तब तक मत छोड़ना
जब तक आप जीत नहीं जाते!🏅

दिमाग 🧠का ज्यादा इस्तेमाल और
जुबान का कम इस्तेमाल आदमी को एक बेहतर इंसान बना देता है।🤫

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाए.!⚖️

जहां आप कुछ नहीं कर सकते
वहां एक चीज पक्का कीजिए, कोशिश!💪

अगर फितरत हमारी सहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती !!🔥

वक्त, भरोसा💔, और इज्जत, ऐसे परिंदे हैं
अगर उड़ जाएं तो फिर वापस नहीं आते..!⏳

जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारी हार का इंतजार🏆 कर रहे हैं..!!🔥

Motivational Thoughts In Hindi

गलती 🤔उसे कहते हैं,
जिससे आपने कुछ भी नहीं सीखा!

कामयाबी 🌅सुबह जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है !!

धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें,
सत्य जानने के लिए सब्र⏳ करना पड़ता है।

परिणाम की चिंता हम नहीं करते
घाव एक ही होगा पर आखिरी होगा!🗡️

चल जिंदगी मैं फिर से दौड़ लगाता हूं,
तूने एक बार🏆 हराया था,
मैं इस बार जीत के दिखाता हूँ…!!🏃‍♂️

रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनिया🌍 सारी, तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।🚀

दुनिया के तानों से कभी नाराज मत होना
अनजान लोग तो हीरे को भी कांच समझ लेते हैं….💎

Motivational Thoughts In Hindi

अपने जूनन को वास्तविकता में बदलने के लिए आप को जिस भी हद तक जाना पड़े आपको आपको जाना चाहिए, क्युकी बहुत सारे लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए नहीं प्राप्त कर पाते क्युकी वह आसपास की स्थितियों को देखते हुए बस बहाने की बनाते रह जाते है।

अपने लक्ष्य प्राप्त के इस सफ़र में यदि आपको मोटिवेशन की जरूरत लगती हैं तो आप इन Motivational Thoughts In Hindi, को पढ़ सकते हैं, जो आपके अंदर फिर से वही जूनून भर देगा, जिसको लेकर आपने अपने अपना लक्ष्य प्राप्त करने का सपना देखा था।

Motivational Videos देखने से ज्यादा फायदेमंद हर रोज एक ही अच्छे Life Changing Motivational Quotes को पढ़ना, और उसपर विचार करना हैं, इसलिए अपने लिए एक बढ़िया सा Motivational Thought चुनें और उसके सही अर्थ को समझें।

Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

ताकत आवाज में नहीं विचारों में रखो
क्योंकि फसल बारिश 🌧️🌾होती है बाढ़ से नहीं!

पानी से नहाने वाले💦🔥 सिर्फ लिबास बदलते हैं,
पसीने से नहाने वाले एक दिन इतिहास बदलते हैं।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना जानना 🌍है,
हार गए तो अकेले हैं, और अगर जीत गए तो ज़माना है.!

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
और जीतता 🔥वह है जो कोशिशें हजार बार करता है..!!

वक्त दिखाई नहीं देता पर दिखा बहुत कुछ देता है !⏳

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता🦅💫 हौसलों से उड़ान होती है।”**

समाज के एक धड़े ने मुझे रोकने के 🌍अनेक प्रयास किए,
हकीकत तो ये है कि समाज ने ही मुझे आज सफल बनाया है।”** 🏆

हवाओं ने मुझे हताश🌬️🕊️ करने की बहुत कोशिश की,
मैं वह परिंदा बना जिसने ऊंची उड़ान भरना सही समझा।”**

अपार आशाओं का खेल🌟🎖️ था सारा,
मैंने इस खेल को समझा और देखते ही देखते जीत मेरी ही हुई।”**

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल 🦁💥कर देख, तू भी एक सिकंदर है!”**

मैदान से हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ💪🏽💡 इंसान कभी नहीं जीत सकता, इसलिए मन से कभी हार मत मानना।”**

गिरना अच्छा है, औकात का पता चलता है,
हाथ थामे रखने वाले कितने हैं, इस बात का पता चलता है!”** 👊🤝

अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है, तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा,
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी 🚶‍♂️🚩तय होगी, क्या पता मंजिल उससे भी पास हो।”**

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने 🕰️📜लायक नाम नहीं छोड़ा है!”**

अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर🌊🦅, अभी तो पूरा आसमान बाकी है!”**

जो अपने🚶‍♂️🏞️ कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं।

Motivational Suvichar in Hindi

सुविचार पढ़ने से अपने विचार को बदलने में आसानी होती है, यदि आप हर दिन सुविचार पढ़ते है तो आपको नीचे दिए गए Best Motivational Suvichar in Hindi जरूर पसंद आएंगे।

हर दिन Motivational Suvichar पढ़ना, और उसपर अमल करना एक काफ़ी अच्छी कोशिश हैं, जिससे हम हर दिन बेहतर इंसान बनते जाते हैं, और फिर उसी के कारण अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर पाते हैं।

नीचे हमने आपके लिए काफ़ी सारे बेहतरीन Motivational Suvichar यानी की Motivational Success Thoughts की लिस्ट प्रदान करी हैं, इनमे से आपको जो अच्छा लगे, उसके अर्थ को समझें और फिर उसे अपने जीवन में उतारें।

Motivational Lines In Hindi

निगाहों में मज़े थे, गिरे और🕯️🌪️ गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में जलते रहे।”**

आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंज़िल भी मिल जाएगी!
हौसलों से भरी ये कोशिश🛤️🌈 एक दिन जरूर रंग लाएगी!!”**

ना थके हैं पैर अभी, ना हारी है 🏃‍♂️💪हिम्मत,
हौसला है कुछ बड़ा करने का, इसे अभी भी सफर जारी है!”**

सपना एक देखोगे, मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी!”** 💭🏆

जिंदगी एक बार मिलती है,🌅✨ बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है, 🧠🔄जिंदगी हर रोज़ मिलती है!”**

न कोई कठिनाई, न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में।
बड़े-बड़े तूफान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में!”** 🔥🌪️

समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती।
उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।”**

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

जीत और हार🏅🙌 आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!”**

हिम्मत ना हारना है, ना पीछे मुड़ना है। ठोकरें बहुत आएंगी,
बस उनको पार करके आगे बढ़ना है।”** 💪👣

सपनों को पाने की चाहत💭💪, मेहनत को अपना साथी बना लेती है।
हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो।🌅✨

हार मानने से पहले🏁, एक बार और प्रयास💡 करने की सोचो।🔁
जो रास्ते से नहीं डरे, वही मंजिल तक पहुँचे।🛤️

सफलता की चाबी🔑, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है।💼
खुद पर यकीन रखो, दुनिया🌍 भी तुम्हारे साथ खड़ी हो जाएगी।🙌

छोटे कदम👣 भी बड़ी मंजिल की ओर ले जाते हैं।🏔️
आत्मविश्वास🏆 ही सफलता की पहली सीढ़ी है।🪜

🚀मुश्किलें सिर्फ परीक्षा होती हैं, सफलता के लिए तैयार हो जाओ।📝

जब तक आप खुद हार नहीं मानते, कोई भी आपको हरा नहीं सकता।🛡️💥

🚫😴सपने वो नहीं जो हम💪 सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।🌙

रास्ते 🛣️कभी खत्म नहीं होते, बस चलने का हौसला होना चाहिए।

समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।⏳🛡️

सपनों को पाने के लिए जागना पड़ता है, नींद में तो हर कोई सोता है।💤🔥

⛔मुश्किलें आएंगी, लेकिन हार मानना कभी मत।💥

सीढ़ियों🚪 की जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

जो 💪जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने से डरता है,
उसका असफल होना निश्चित है।

जितने🏆 वाले कुछ अलग चीज़ें नहीं करते,
बस वो चीज़ों को अलग तरीके से करते हैं !!

भय 🧠मन की एक अवस्था से ज्यादा कुछ नहीं है।

सकारात्मक🌟 सोच शक्तिशाली सोच है।

यदि आप खुशी, तृप्ति, सफलता और आंतरिक शांति चाहते हैं,

तो यह सोचना शुरू करें कि आपके पास उन चीजों को प्राप्त करने की शक्ति है।

आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!

यदि आप दुश्मन को 🛡️जानते हैं और खुद को जानते हैं, तो आपको सौ लड़ाइयों के परिणामों से डरने की जरूरत नहीं है।

सफलता का⚡ मुख्य आधार!
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!

जिंदगी सँवारने 🌅 को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

Motivational Lines In Hindi

आपने एक Quote हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती“, ये बहुत ज्यादा सुनी होगी, क्योंकि यह Motivational Line काफ़ी ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन इस Quotes के अलावा भी कई सारे ऐसे कोट्स और सुविचार हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग ही जानते है, लेकिन वो काफ़ी कारीगर थॉट हैं।

इसलिए अब मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन और Positive Life Changing Motivational Lines In Hindi, बताने वाला हूं, जो आपको जरूर पसंद आएगा, साथ ही उसके मतलब भी काफ़ी गहरे और असरदार हैं।

मंजिल🏔️ इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है।

कुछ 🎯ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,
बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!

एक सपने💔 के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।

इस दुनिया की सबसे बड़ी विजय,
खुद पर विजय हासिल करना होती है।

अगर तुम 🚫मेरे लक्ष्य और सपनों के बीच में आ रहे हो,
तो में तुम्हे सलाह दूंगा कि सामने से हट जाओ।

अपनी ख़ुशी🎉 की जिम्मेदारी आप खुद सम्भालो,
इसको किसी दूसरे के हाथों में मत जाने दो।

पसंद है 🏅 मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !

🌪️ परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो,
अगर मन में ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।

सफलता 🔥 का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है!

तपस्या🕉️ धर्म का पहला और आखिरी कदम है।

महत्वाकांक्षा🦅 के बिना बुद्धिमानी ऐसी है जैसे पर के बिना एक पक्षी।

शिक्षा 📚का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।

वहाँ 🚢 तूफान भी हार जाते हैं,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

कर्म भूमि 🔨 की दुनिया में, श्रम सभी को करना है।

सबसे महत्वपूर्ण 🔍बात यह है कि कभी भी सवाल करना बंद न करें।

यह अजीब है 🌟 कि केवल असाधारण व्यक्ति ने ही ऐसी खोजें कीं,
जो बाद में इतनी आसान और सरल प्रतीत होती हैं।

शिक्षण 👨‍🏫एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता है।

Conclusion

हमें उम्मीद है की, आपने हमारा ये Best Motivational Quotes in Hindi वाला आर्टिकल पूरा पढ़ लिया होगा, यहाँ हमने आपके लिए एक से बढ़ कर एक जीवन में उम्मीद जगाने वाले Best Motivational Quotes को आपके सामने प्रस्तुत किया है, जिनको पढ़कर आपका मन उत्साह से भी भर जाएगा।

यदि आप भी जीवन के उस पड़ाव में है जहा आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तब आप इन Reality Life Quotes in Hindi के माध्यम से नई रह को ढून्ढ सकते है 

यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इन सभी कोट्स में से कोई भी कोट्स अच्छा लगा या आपको प्रेरित किया तब आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है।

Deepak

Leave a Comment